Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सिंहदेव बोले- परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार, सीएम बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज इस बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक के बाद कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी हो सकती है। संभावना है कि दूसरी सूची में लगभग 35-40 नाम होंगे। नए और पुराने चहरों को मिलकर ये लिस्ट जारी होगी। दिल्ली रवाना होने से पहले टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारा काम सुझाव देना है। हाईकमान तय करेगा कि नाम घोषित कब करना है।

60 सीटों पर घोषणा कल शाम या परसों तकः सिंहदेव
सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक में शा​मिल होने दिल्ली रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा- कांग्रेस की 60 बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कल शाम तक या परसों हो सकती है। मंगलवार को लंच से पहले छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा।

परफॉर्मेंस तय करेगा टिकटः सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है। अभी 30 सीटों की घोषणा में आठ सीटें बदली हैं। 60 में भी कुछ बदल सकते हैं। आधार परफॉर्मेंस होगा। हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम बनती है तो वही आदमी 20 साल नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम में चयन होता है तो कभी कोई ओपनर है, कभी कोई नंबर तीन है। अभी केएल राहुल फॉर्म में हैं। कभी शुभम गिल खेल रहा है। जरूरत के हिसाब से हमेशा बदलाव होता है।
 
दूसरी सूची में भी कटेगा विधायकों का टिकट
दूसरी सूची में भी 10 से 12 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। सर्वे के आधार पर जिन विधायकों की रिपोर्ट कमजोर हैं उन सभी को पार्टी इस बार टिकट नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस के तमाम नेता लगातार ये कहते आए हैं कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

पहली सूची में इन विधायकों की कटी टिकट
पहली सूची में जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। कर्मा परिवार से देवती कर्मा की जगह अब उनके बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।

दूसरी सूची में हारी हुई सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान
फिलहाल, प्रदेश में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। पार्टी अपनी दूसरी सूची में उन 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती हैं जहां अभी उसके विधायक नहीं हैं। ऐसा ​इसलिए ताकी प्रत्याशी को अपने प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल सके।

12 अक्टूबर को हुई थी सीईसी
इससे पहले दिल्ली में 12 अक्टूबर को सीईसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी की गई थी जिसमें 30 नाम आए थे।