जीएसटी के विसंगतियों एवं सरलीकरण पर चर्चा हुई
कैट भारत के व्यापारिक समुदाय को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ेगा
रायपुर देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी एवं कैट राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी शामिल हुए।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल एवं राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को सीधे अपने उत्पाद बेचने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक टेक्नोलॉजी भागीदार के रूप में मेटा के साथ देश भर में एक बड़ा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। कैट और मेटा की यह साझेदारी व्यापारियों और व्यवसायों को अधिक व्यापक रूप से ग्राहक संख्यान का आधार बनाने, अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में और भी योगदान देने में मदद करेगी। मेटा के अलावा, कैट भारत के व्यापारिक समुदाय को टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी साथ में जोड़ेगा। भारत का वर्तमान बाज़ार आकार लगभग 8 बिलियन डॉलर का अनुमान है। वर्तमान में भारत में व्हाट्सएप पर 75 करोड़, फेसबुक पर 37 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 33 करोड़ उपयोगकर्ता हैं जो ई-कॉमर्स की तुलना में बहुत बड़ी संख्या है।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने कहा कि तेजी से विकसित हो रही व्यावसायिक जरूरतों के साथ टेक्नोलॉजी का विकास एवं उसका उपयोग व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक हो सकती है। हमारा मानना है कि खुद को बेहतर बनाने के लिए सही उपकरणों के साथ, भारत भर के व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के नए तरीके सीखकर लाभान्वित हो सकते हैं विदेशी कम्पनी अमेजान को कोर्ट ने ई-कामर्स निति के उल्लघंन करने हेतु 202 करोड का जुर्माना लगाया है। उन्होनें आगे बताया कि जीएसटी में बहुत विसंगतियां है। जीएसटी के विसंगतियों को दूर करने तथा सरलीकरण हेतु कैट जीएसटी कांऊसिल को समय-समय अपने सुझाव प्रेषित करती है। जिससे कि व्यापारियों का राहत मिल सके। कैट आगामी दिनों जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रहीं हैं जिसमें केन्द्रीय वित्तमं़त्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि बनाने का कैट द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं यवा कैट पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, विजय पटेल, विजय गोयल, अजय तनवानी, राकेश ओचवानी, पवन वाधवा, सुनील धुप्पड, बलराम आहूजा, अशोक मालू, कन्हैया गुप्ता, जय नानवानी, निलेश मुंदडा, सूरज उपाघ्याय, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिह बग्गा, महेश खिलोसिया, संजय जयसिंह, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा,नाथूलाल धनवानी, राजेश माखीजा, मोहम्मद आसिफ वैद, राकेश कुमार अग्रवाल, विजय जैन, चन्द्रकांत लुकंड, पुष्कर अग्रवाल, नीरज गुप्ता, सुनील कुमार दौलतानी, भगवान दास अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, महेन्द्र बागरोडिया, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, विक्रात राठौर, परविन्दर सिंह, रमेश खोडियार , हरसुख पटेल, नीरज अग्रवाल, सजन कुमार अग्रवाल, गिरिश पटेल, अमित गुप्ता, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील लालवानी, भरत भूषण गुप्ता, रतन सिंह, सामर्थ अग्रवाल, मोनू सलूजा, सोपान अग्रवाल, हितेश ओसवाल, संदीप गुप्ता, धीरज पटेल, सुनील पटेल, रूपेश पटेल, संकल्प अग्रवाल, नरेश माखीजा, जयराज गुरनानी, रौनक पटेल, मंयक राठी, अलख रस्तोगी, रमेश पटेल, मुकेश्सा झा, संजय पारेख, मनीष सोनी हनीष चौहान, राकेश लालवानी, आशीष चौहान, प्रकाश जोशी, भुनेश्वर साहू, राज देवांगन एवं सूर्या रथ आदि,