Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पीएम मोदी ने लोकसभा में आपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब
0 पीएम ने कहा-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने गुहार लगाई, तब युद्ध रोका
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। 
उन्होंने बताया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा था। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से हमला रोकने की गुहार लगाई थी, क्योंकि वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था। 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अब तक 26 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया।

आतंकी अड्‌डे धुआं धुआं किए, कई एयरबेस आईसीयू में
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई है। लेकिन पहली बार भारत ने ऐसी रणनीति बनाई, जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे। पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्‌डों को धुआं-धुआं कर दिया। सोच नहीं सकता कोई, बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया। हमारी सेनाओं ने आतंकी अड्‌डों को तबाह कर दिया। भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई। पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया। उसके एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं।

सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आप ऐसे ही नहीं जा सकते है।

ऑपरेशन सिंदूर से टारगेट पूरा किया
पीएम मोदी ने कहा कि डीजीएमओ ने गुहार लगाई बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। भारत ने पहले ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने तैयार रहना। मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है। हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है। दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा।

ऑपरेशन सिंदूर जारी है
पीएम मोदी ने कहा कि मैं फिर से लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है।

अभिनंदन पकड़े गए तो कहा- मोदी फंस गए
पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक में जब अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था। क्योंकि उनके पास भारत की सेना का जवान था। लेकिन यहां भी कुछ लोग कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा। अब अभिनंदन को वापस लाकर दिखाए। डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आए।

कांग्रेस ने सिंधु जल समझौते की तरफ देखा तक नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने कहा था मुझे उम्मीद थी कि यह समझौता अन्य समस्याओं के समाधान का रास्ता खोलेगा, लेकिन हम वहीं हैं, जहां थे। नेहरू केवल तात्कालिक प्रभाव देख पा रहे थे। इस समझौते के कारण देश बहुत पिछड़ गया। पाकिस्तान आगे दशकों तक प्रॉक्सी वॉर करता रहा। कांग्रेस की सरकारों ने बाद में भी सिंधु जल समझौते की तरफ देखा तक नहीं, नेहरू की गलती को सुधारा तक नहीं। अब भारत ने यह तय कर दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकता।

tranding
tranding