Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मेयर को रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने पर भड़के समर्थक

रायपुर। रायपुर में एजाज ढेबर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मेयर ढेबर ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन रायपुर दक्षिण से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया। बुधवार को कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद गुरुवार को उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। उनमें से एक शख्स ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की भी कोशिश की।

कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद लगातार कई दावेदारों के समर्थक हंगामा और बवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण और उत्तर विधानसभा से एजाज ढेबर ने दावेदारी की थी, लेकिन दक्षिण से महंत राम सुंदर दास को टिकट दिया गया है। हालांकि उत्तर से अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।

सुभाष स्टेडियम के पास बवाल
हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गुरुवार को सुभाष स्टेडियम में इकट्ठा हुए, जिसके बाद वे आकाशवाणी चौक पर पहुंचे और महापौर को विधानसभा प्रत्याशी बनाने की मांग करने लगे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

एजाज ढेबर के समझाने के बाद शांत हुए
सड़क पर एक घंटे से भी ज्यादा प्रदर्शन हुआ, हंगामा शांत नहीं होने पर पुलिस ने खुद महापौर एजाज ढेबर को बुलाया और प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए कहा। महापौर के कहने पर भी पहले तो कार्यकर्ता वापस जाने को राजी नहीं हुए, लेकिन काफी मनाने के बाद लौट गए।

अभी तो ये ट्रेलर हैः एजाज ढेबर
एजाज ढेबर ने कहा कि पार्टी ने दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदरदास को प्रत्याशी बनाया है। हम सभी उनका समर्थन करेंगे और रायपुर विधानसभा की सभी सीटों पर जीत कर आएंगे। उत्तर विधानसभा सीट पर सस्पेंस को लेकर कहा कि, अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, लेकिन संगठन जिसे भी टिकट देगा उसका समर्थन करेंगे। हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। युवक की आत्मदाह की कोशिश को लेकर ढेबर ने कहा कि, बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकजुट हुए थे। मुझे पुलिस ने बुलाया तब मैं यहां पहुंचा हूं। मुझे जानकारी मिली कि एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। अगर ऐसी घटना हुई है तो यह सही नहीं है।

tranding