Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 टिकट कटने पर लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट कटने से बगावती हुए नेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। सबसे पहले अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग को पार्टी से निकाला गया है। कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया है। टिकट कटने के बाद अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी जगह इस बार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को प्रत्याशी बनाया है।

अंतागढ़ से टिकट कटने में बाद कांग्रेस के विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 6 दिन पहले नामांकन दाखिल किया था। अनूप नाग के साथ कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहा भी मौजूद थे, जिससे साफ है कि अनूप नाग के बागी होने से कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ी है। जिस ब्लॉक अध्यक्ष ने विधायक के लिए कांग्रेस के द्वारा मंगाए गए आवेदन स्वीकार किए थे वो अब खुद कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का साथ छोड़कर बागी अनूप नाग के साथ हो गए हैं। अनूप नाग ने जिला मुख्यलाय में नामांकन रैली निकालकर जमकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। अनूप नाग ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से अन्याय करने की बात कहते हुए अंतागढ़ विधानसभा की जनता के आशीर्वाद से जीत का दावा भी किया है।