रायपुर पश्चिम विधानसभा के नागरिक होंगे पीएम मोदी से मुखातिब
रायपुर के रामनगर चौक पर होगा मन की बात कार्यक्रम का भव्य आयोजन
रायपुर/ 27 अक्टूबर/ 2023/ नरेंद्र मोदी कल 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में आकाशवाणी और दूरदर्शन समेत विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रसारण होगा। इस दौरान कई राज्यो की आम जनता भी इस लाइव कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी।
पीएम मोदी के मन की बात के लाइव प्रसारण के दौरान तामिलनाडु, उत्तर प्रदेश , गुजरात, कर्णाटक, महाराष्ट्र , चडीगढ़ ,हरियाणा,लद्दाख, जम्मू कश्मीर ,दिल्ली ,उड़ीसा, असम, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। खास बात यह है कि पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए एकत्रित होने वाले नागरिक भी लाइव प्रसारण का हिस्सा बनेंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राम नगर चौक क्षेत्र मे आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व कैंबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि इस आयोजन लेकर आम जनता में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।
इस बात की उम्मीद है कि बड़ी संख्या में आम जनता इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों से अवगत होगी। उन्होने आगे कहा कि यह रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता के लिए भी सौभाग्य की बात है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हमे इस कार्यक्रम का हिस्सा होने का अवसर मिल है।