Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 13 घंटे में अकाउंट से 3.39 करोड़ के 15 सौ ट्रांजेक्शन 
रायपुर। ऑनलाइन सट्टा एप में पैसा का ट्रांसफर कराने वाले बड़े गिरोह का खुलासा रायपुर पुलिस ने किया है। आरोपी परिचितों का खाता लेते थे और उससे फिर पैसा ट्रांसफर करके रकम को ठिकाने लगाते थे। आरोपियों ने रायपुर के एक युवक का बैंक अकांउट काम दिलाने के नाम पर लिया और फिर उसे खाते में 13 घंटे के अंदर करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित ने आरोपियों की शिकायत पुलिस में की तो जांच के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का मुख्य सरगना देवेश सिंह चौहान को बताया है। इसके साथ ही शैलेंद्र सिंह, सियोंन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा, कौशल प्रसाद लहरे को गिरफ्तार किया है।

13 घंटे में अकाउंट से 3.39 करोड़ के 15 सौ ट्रांजेक्शन कर लिए
यह ठगी रायपुर के दुर्गेश जायसवाल के साथ हुई है। दुर्गेश को उसके एक परिचित देवेश सिंह चौहान ने सीसीटीवी लगाने का टेंडर मिलने की बात कही। इसके लिए फर्म के अकाउंट की जरूरत बताई। उसने दुर्गेश के साथ बिजनेस करने का प्रस्ताव दिया और मुनाफे का दस फीसदी देने की बात कही। इस पर दुर्गेश ने येस बैंक में करंट अकाउंट खुलवाया। इस अकाउंट के लिए 25 हजार रुपए की जरूरत थी, जिसमें 20 हजार रुपए दुर्गेश ने नगद दिए। 5 हजार रुपए देवेश के पास थे तो उसने मिलाकर 25 हजार रुपए एक खाते से ट्रांसफर कराया।

26 अगस्त को ई-मेल चेक करने पर दुर्गेश को बेनामी रकम आने का पता चला। इस पर उसने अकाउंट से रकम निकलने की डेबिट प्रक्रिया को फ्रीज करा दिया। इसके बाद 28 अगस्त को बैंक जाकर जब उसने अकाउंट स्टेटमेंट लिया तो पता चला कि 26 अगस्त को ही करीब 13 घंटे में उसके अकाउंट में 3.39 करोड़ रुपए के 1500से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस दौरान 489 बार में उसके खाते में करीब 1.73 करोड़ रुपए आए हैं। वहीं, 1065 बार में उसके खाते से 1.66 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। अकाउंट फ्रीज कराने के दौरान अकाउंट में करीब 6.63 लाख रुपए ही थे। दुर्गेश ने आजाद चौक थाने में इसकी शिकायत की तो पता चला कि किसी ठगी में उसका अकाउंट इस्तेमाल हुआ है। दुर्गेश के साथ ही करीब देशभर के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन लोगों के अकाउंट इस्तेमाल किए गए हैं।

आरोपियों के कब्जे से जप्त किया समान
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 7 मोबाईल फोन, 1 पासबुक, 4 ए.टी.एम. कार्ड, 1 नग चेकबुक ,2 नग सिमकार्ड जप्त किया गया है।