0 बृजमोहन अग्रवाल बोले- माफिया राज, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त
रायपुर। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन रैली निकाली गई। रायपुर शहर के सभी प्रत्याशियों को लाकर शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया गया। भाजपा के इस रैली से शहर के कई सड़कों पर जाम लग गया। इससे शहरवासी घंटों परेशान होते रहे।
इस मौके पर रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि जिस तरह से जनता में उत्साह है, उससे लग रहा है कि बीजेपी आने वाली।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि माफिया राज, भ्रष्टाचार, जंगलराज से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गई है। रायपुर की जनता धूल से चाकूबाजी से हताश हो गई है। जनता बदलेगी, कमल फूल खिलाएगी। राज्य में फिर से विकास होगा। वहीं रायपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार को चिंता ये है कि पांच साल में जनता के लिए कुछ नहीं किए, अब जनता दोबारा उनको क्या मौका देगी।
नामांकन रैली में उमड़ी भीड़
नामांकन रैली में बड़ी भीड़ जुटाई गई। रायपुर संभाग की सभी सीटों पर भाजपा राज लाने की कवायद होती दिखी। भारतीय जनता पार्टी की इस नामांकन रैली में राजेश मूणत, दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के मोतीलाल साहू, उत्तर से पुरंदर मिश्रा, आरंग से खुशवंत साहब, बलौदाबाजार के टंकराम वर्मा और रायपुर धरसींवा के प्रत्याशी अनुज शर्मा को शामिल किया गया था।
100 से ज्यादा संतों ने दिया आशीर्वाद
रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद देने उनके VIP रोड स्थित निवास में संत पहुंचे। 100 से अधिक की तादाद में पहुंचे संत और पुजारी ने बृजमोहन अग्रवाल को विजय का आशीर्वाद दिया। इसके बाद एक रैली लेकर बृजमोहन अग्रवाल एकात्म परिसर पहुंचे यहां से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए।
मोहल्ले के लोगों के साथ निकले मूणत
रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत मोहल्ले के महिलाओं बुजुर्गों के साथ निकले। कार्यकर्ताओं का जत्था मूणत के साथ था। रास्ते में दिखने वाले मंदिरों में माथा देखते हुए राजेश आगे बढ़े। भाजपा कार्यालय के पास उनके भी समर्थक पहुंचे और रैली आगे बढ़ी।
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में इस बड़ी रैली का आयोजन तो कर दिया मगर इसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। शारदा चौक, तत्यापारा चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक मेकाहारा चौक, एकात्म परिसर जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। कुछ जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी नजर आई जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी स्थिति को संभाल नहीं पाए और लोग परेशान होते रहे।