Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गोंडी-हल्बी बोली के गीतों से बस्तर साधने की कवायद
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अब गानों के जरिए लोगों को लुभाने का प्रयास करेगी। सोमवार को डॉ रमन सिंह ने गाने लॉन्च किए। ये गाने छत्तीसगढ़ी, गोंडी-हल्बी में तैयार किए गए हैं। यूथ को साधने रैप सॉन्ग भी बनाया गया है। बस्तर में गोंडी-हल्बी गीतों से प्रचार किया जाएगा।

ये लॉन्चिंग का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुआ। भाजपा की ओर से तैयार किए गए वीडियो में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हर क्षेत्र में विफलता को दिखाया गया है। कंटेंट राइटिंग टीम के संयोजक पंकज झा ने बताया कि इन गानों और वीडियो को भाजपा के नेताओं ने ही तैयार किया है।

हमने बनाया हम ही संवारेंगे
वीडियो में भगवान, हिंदूत्व, प्रदेश का विकास, बस्तर, शहरी इलाकों का हाल, बेरोजगार युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग हर वर्ग को दिखाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया। छत्तीसगढ़ हमने बनाया है और इसे हम ही सवारेंगे, भारतीय जनता पार्टी का मूल विषय यही है।

प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि पूरे राज्य में यहां के विषयों को लेकर यहां के मुद्दे यहां के लोगों की भाषा में सामने आएं, इसके लिए कंटेंट क्रिएटर टीम ने बहुत मेहनत की है। डॉ. रमन सिंह जी की सरकार के समय जो विकास के कार्य हुए हैं। छत्तीसगढ़ में उसके बाद विकास रुक गया।

उन्होंने कहा कि यह एक थीम की आवाज नहीं, छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज है। जहां पर मुद्दों की बात है। इन मुद्दों को इन्होंने छुआ है। चाहे वह गोठान का पोल खोल हो, चाहे गरीबों का प्रधानमंत्री आवास छीनने का मुद्दा हो, चाहे पीएससी में हुए घोटाले का मुद्दा हो या महिलाओं के साथ अपमान का और महिलाओं का भरोसा तोड़ने का, इन सारे मुद्दों को पिछले एक से डेढ़ वर्षो से भाजपा ने प्रमुखता से उठाया है।

धर्मांतरण खूब हुआ
पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में और बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश है और साथ में वहां पर डेवलपमेंट लगभग शून्य हो गया है। भाजपा शासन के समय बस्तर में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती होती थी। कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह पूरी तरह से बंद हो गई है और बस्तर की तो ऐसी दुर्दशा है कि भाजपा शासन के समय जो नक्सलवाद सीमाओं तक सिकुड़ गया था, वह नक्सलवाद अब एक बार फिर बस्तर के बीच में आ गया है। चारों तरफ लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है।

मुझे आसपास के गांव में जाने का मौका मिला तो लगभग ऐसा लगता है कि जैसा 2003 में एक वातावरण बना था कांग्रेस सरकार के खिलाफ में, वैसा ही वातावरण छत्तीसगढ़ में निर्मित हो गया है और आने वाले 7 तारीख और 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी जीत कर आएगी। लॉन्चिंग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ,रिसर्च टीम के संयोजक शशांक शर्मा ,प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।