Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीएम ने कहा-उनके लिए मेरे मन में सहानभूति, नागपुर में इलाज न हो पाए तो रांची चले जाएं
रायपुर। रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार कर कहा कि, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वो अपना दिमागी इलाज करवा लें। नागपुर में व्यवस्था नहीं है तो रांची चले जाएं। दरअसल, फडणवीस ने धमतरी में कहा था कि, राहुल-भूपेश को भूलने की बीमारी है, चुनावी वादे वे गजनी की तरह वे 5 साल भूल जाते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि, फिल्म में मेमोरी की परेशानी गजनी को नहीं रहती, हीरो को रहती है। फडणवीस मुंबई से आ गए हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें सारी फिल्मों के बारे में जानकारी है। हम लोग छत्तीसगढ़ में रहकर भी फिल्मों के बारे में जानते हैं।

फडणवीस के लिए मेरी सहानुभूति है
सीएम भूपेश ने कहा कि देवेंद्र के लिए मेरे मन में सहानभूति है। फडणवीस पहले मुख्यमंत्री थे फिर उप मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने अजीत पवार को लेकर कहा था कि कभी उनके साथ सत्ता के भागीदार नहीं बनेंगे, अब वही अजीत पवार उनके साथ उप मुख्यमंत्री हैं।

बीजेपी बताए पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ?
वादों को लेकर सीएम ने कहा कि, घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी यह बताए कि 15 लाख आया क्या? काला धन वापस आया क्या? काले धन वालों की सूची कहां है? रमन सिंह ने जो 2100 देने का वादा किया था क्या हुआ? नगरनार प्लांट निजी हाथों में नहीं जाएगा इसका आदेश लेकर आ रहे हैं क्या?

इन विषयों पर भी पीएम मोदी को बात करना चाहिए, लेकिन वह पत्रकारों से तो चर्चा करते नहीं है। मैं तो रोज पत्रकारों के बीच आ जाता हूं। सुबह आता हूं, शाम आता हूं, जो सवाल पूछे जाते हैं उनका जवाब भी देता हूं।

बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं
बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया, लेकिन हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों को भरोसा है। अब तक हमने कुल 17 घोषणाएं कर दी हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए घोषणाएं की हैं, लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की।

बस्तर में उड़ान योजना फिर से शुरू करे केंद्र
सीएम ने कहा कि, बस्तर में उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई यात्रा थी उसे भी बंद कर दिया है। अब लोग महंगी टिकट करके हवाई यात्रा कर रहे हैं। एलाइंस एयर से केंद्र सरकार का अनुबंध खत्म हो गया है। कम से कम उसमें कोई संज्ञान ले लें। छत्तीसगढ़ में सारे ट्रेन रद्द हो रहे हैं उसमें संज्ञान ले लें। छत्तीसगढ़ के यात्रियों का भी ध्यान रखें।

मक्का से एथेनॉल बनाने का प्लांट जल्द होगा शुरू
मक्का की खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि कोंडागांव प्रसंस्करण केंद्र की शुरुआत हो चुकी है और वहां पर हमने मक्का खरीदी भी शुरू की है। मक्का से एथेनॉल बनाने का प्लांट भी अब बहुत जल्दी वहां पर शुरू हो जाएगा। वहां 46 हजार किसानों को रजिस्टर कर मक्का खरीदने की भी हमने व्यवस्था कर दी है। अब पखांजूर से भी ऐसी मांग आ रही है, लगातार बस्तर में जो अलग उत्पाद होते हैं उनके लिए हमने केंद्र खोले हैं। हम मिल्ट्स भी समर्थन मूल्य पर खरीदते हैं। इस दिशा में हमने लगातार काम किया। बीजेपी ने एक भी काम नहीं किया यह तमाम काम हमारे शासनकाल में हुआ है। जो भी उत्पाद है उसका हम वैल्यू एडिशन कर रहे हैं। लोगों को रोजगार मिले इसकी भी हमारी कोशिश है।