Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 केसीआर सीएम पद से जल्द बाय-बाय बोलेंगे

हैदराबाद। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना के कलवाकुर्थी में जनसभा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर, भाजपा और एआईएमआईएम मिले हुए हैं। केसीआर ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है। भाजपा एआईएमआईएम कैंडिटेट को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है।

राहुल ले कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। भाजपा के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे? केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को बाय-बाय बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा।

केसीआर, भाजपा और एआईएमआईएम मिले हुए हैं
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन किया है। भाजपा एआईएमआईएम कैंडिटेट को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है।जहां भी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है। वहां, एआईएमआईएम कैंडिटेट जादू से आ जाते हैं। भाजपा उनकी मदद करती है।

तेलंगाना में 10 साल से एक परिवार का राज
हमने तेलंगाना का सपना देखा था। सपना था क‍ि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे। लेक‍िन प‍िछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं स‍िर्फ एक पर‍िवार का राज है। यह पर‍िवार मुख्‍यमंत्री का है। केसीआर सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के नाम पर राज्य की जनता से एक लाख करोड़ रूपए चोरी किए है। अब उनके जाने का समय आ गया है।

केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को बाय-बाय बोलेंगे
केसीआर पहले मुख्यमंत्री पद को बाय-बाय बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा। जितना पैसा केसीआर ने तेलंगाना की जनता से लूटा है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में वापस डालने जा रही है। यहां पर मुख्यमंत्री राव, उनका परिवार और उनके भ्रष्ट नेताओं और कांग्रेस पार्टी के बीच चुनाव है।

मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, अपने वादे पूरा करूंगा
मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए।

भाजपा को दो प्रतिशत भी वोट नहीं मिलने वाले
भाजपा के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे? हम पूरे देश में भाजपा का टायर पंचर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फ‍िर 2024 में हम देश में जीतेंगे।