0 कहा-पैसेंजर ट्रेन को महत्व नहीं, जो कोयला ले जा रहा है उसे प्राथमिकता दे रहा केंद्र
रायपुर। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने मुख्य निर्वाचन आयोग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत भी की थी। मुख्यमंत्री को निर्वाचन ने नोटिस दिया है, लेकिन गृहमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक तरफ राज्य सरकार और दूसरी तरफ मुद्दाहीन पार्टी जो ध्रुवीकरण मे विश्वास करती है।
जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं, कांग्रेस पार्टी का मानना है जो हमारी घोषणाएं हैं, वादे हैं, ये स्थानीय मुद्दे हैं। भाजपा के खिलाफ हम लड़ रहे हैं। बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन को महत्व नहीं, जो कोयला ले जा रहा है, उस ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। मोदी सरकार की नीतियां जनता के हित में नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री ने कई बार मोदी जी को पत्र लिखा है कि भेदभाव मत करिए। जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां आप भेदभाव करेंगे तो, जनता आपको चुनाव में जवाब देगी।
ध्रुवीकरण को प्रोत्साहित करती है बीजेपी
जयराम रमेश ने केंद्र सरकार और बीजेपी के नेताओं पर कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री आएंगे, असम के मुख्यमंत्री भी आए हैं। उनके भाषण में केवल ध्रुवीकरण वाली बातें होगी। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री केवल इसी भावना से आएंगे की कैसे ध्रुवीकरण का प्रोत्साहन कर सकें।
पीएम गलती से भी नहीं बोलते सच
जय राम रमेश ने पीएम मोदी पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं कह सकते। नगरगर प्लांट को निजीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार का बस चले तो भिलाई प्लांट भी निजीकरण कर दें। कोरबा में बालको का प्लांट बीजेपी की सरकार मे निजीकरण हुआ है। केंद्र सरकार की नीतियां निजीकरण की है।
जनता को हमारी गारंटी पर भरोसा
कर्नाटक में हमने गारंटी दी और एक हफ्ते के अंदर पूरी की। हमने छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 15 क्विंटल खरीदने का वादा किया था, लेकिन आज से 20 क्विंटल खरीदी शुरू हो गई है। हमारी सरकार ने जितने भी वादे किए हैं, उससे हमेशा पूरा किया है। यही वजह है कि जनता को हमारी गारंटी पर भरोसा है।