
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को गोविंदपुर, कांकेर में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी आशाराम नेताम के लिए प्रचार करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने शंकर ध्रुवा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने भी पूरा जोर लगा दिया है।
पिछली हार से सबक लेकर इस बार बीजेपी ने आदिवासी बहुल बस्तर में पूरा जोर लगा दिया है। महज तीन महीने में प्रधानमंत्री ने तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तीन बार दौरा कर चुके हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
पीएम मोदी कांकेर (एसटी) विधानसभा सीट के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्रों के वोटर्स को भी साधेंगे। कांकेर (एसटी) सीट पर कुल नौ उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।