Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्पेशल विमानों से सीआरपीएफ की टीमें आई हैं, उनकी गाड़ियों में बड़े-बड़े बॉक्स लाए गए हैं। जिसकी कहीं भी जांच नहीं की गई। इन बॉक्सों में पैसे भी तो लाए जा रहे हैं। हम हेलीकॉप्टर से जाते हैं उसकी चेकिंग होती है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए। आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है। साथ ही छापों के नाम आ रही ईडी व सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच की जाए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि उनके वाहनों की भी चेकिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। भाजपा पहले से ही हार मान चुकी है। ये आखिरी दांव है कि बक्से में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं और उसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग में होगी शिकायत
यहां पहले से ही सीआरपीएफ हैं और लाने की क्या जरुरत है ? मतलब यही है कि बक्से में नोट या कुछ और भी हो सकता है। भाजपा सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है। इनकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी। स्पेशल प्लेन बुधवार को आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को चेक करना चाहिए। जब सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है सब की चेकिंग होती है तो इनकी क्यों नहीं हो रही है।

बीजेपी को कुर्सी से प्रेम है
सीएम ने कहा कि प्रजातंत्र की हत्या करने के लिए भाजपा किसी भी स्तर पर जा सकती है। कुर्सी का प्रेम इतना है कि बिना कुर्सी के यह लोग रह नहीं सकते। अब ये जान चुके हैं कि पूरे देश में उनके खिलाफ माहौल है, इसलिए कई हाथकंडे अपना रहे हैं।

 

सीएम भूपेश का फोन हुआ हैंग
सीएम भूपेश ने कहा कि मैंने जगदलपुर बोला था कि वहां मैंने फोन चार्ज पर लगाया उसके बाद से मेरा फोन बंद हो गया। कई कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद फोन चालू नहीं हुआ। जब मैं मीडिया के सामने बताया कि मेरा भी फोन बंद हो गया है। तब 2 घंटे बाद मेरा फोन चालू हो गया।

पखांजूर की घटना निंदनीय
पखांजूर में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या पर सीएम भूपेश ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। वैसे भी नक्सलियों को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए पर्चा भी बांट रहे हैं और डरा धमका भी रहे हैं। यह निंदनीय है।