Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को पहले चरण के मतदान के लिए शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। मंगलवार 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। अन्य पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में बस्तर संभाग के 12 व राजनांदगांव संभाग के 8 सीटों पर मतदान होगा। 

पहले चरण के चुनाव के लिए 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला शामिल हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

यहां सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।
यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट।

पहले चरण के चुनाव में विधानसभा वार प्रत्याशी
पहले चरण के चुनाव में  अंतागढ़ से 13, भानुप्रतापपुर से 14, कांकेर से 9, केशकाल से 10, कोंडागांव से 8, नारायणपुर से 9, बस्तर से 8, जगदलपुर से 11, चित्रकोट से 7, दंतेवाड़ा से 7, बीजापुर से 8, कोंटा से 8, खैरागढ़ से 11, डोंगरगढ़ से 10, राजनांदगांव से 29, डोंगरगांव से 12, खुज्जी से 10, मोहला-मानपुर से 9, कवर्धा से 16 व पंडरिया से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।