0 भोजपुरी एक्टर ने कहा- प्रोड्यूसर को नई कहानी नहीं चाहिए, प्रदेश के घोटालों पर बनती रहेंगी फिल्में
रायपुर। भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन बुधवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शराब, कोयला समेत कई घोटालों की बदनामी बॉलीवुड में भी पहुंच गई है। रवि किशन ने कहा कि जब वो ट्रेन से रायपुर आ रहे थे तो उनसे एक फिल्म प्रोड्यूसर ने फोन पर बात की। प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि, अब उन्हें लंबे वक्त तक कहानियों की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ के कई घोटालों की कहानी उन तक पहुंच गई है।
रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर दिया। यहां के भोले लोगों के साथ विश्वासघात किया है। BJP के 15 सालों में छत्तीसगढ़ बहुत ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन कांग्रेस ने उसे कहीं ज्यादा नीचे गिरा दिया। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र पर कहा कि, छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख घरों के निर्माण के लिए पैसा दिया जाएगा।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक नारी को स्वावलंबी बनाने के लिए हर महीना 1 हजार रुपए मतलब 1 साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये लाभ एक घर में मौजूद सभी महिलाओं को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की महिलाओं को 500 में सिलेंडर दिया जाएगा। चाहे उसकी कीमत जो भी हो।
महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लाए
भाजपा सांसद ने कहा कि हमने राज्यसभा लोकसभा में बिल पारित कर 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए लाया है। जिससे महिलाएं निर्णय लेकर देश का नेतृत्व करेगी। रवि किशन ने कहा कि चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान से ये बता रहा है कि लोगों में सरकार के खिलाफ बहुत आक्रोश है।