0 बाजारों के भीतर चारपहिया वाहनों की नो एंट्री
रायपुर। राजधानी रायपुर में धनतेरस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। धनतेरस पर शुक्रवार देर रात तक लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। कोरोना काल खत्म होने के बाद इस बार धनतेरस में राजधानी रायपुर के सराफा व्यापारियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो-मोबाइल और कपड़े के व्यापारियों में खुशी की लहर देखने को मिली।
उधर बाजार में लोगों की भीड़ टूट पड़ने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। इसके चलते रायपुर पुलिस का अमला जाम क्लियर करवाने जूझते नजर आए। पुलिस ने अब बाजारों पर चार पहिया वाहनों की नो एंट्री कर दी है। जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सके।
इन्वेस्टमेंट के लिए सोना-चांदी पर फोकसः सराफा व्यापारी
रायपुर के सदर बाजार के सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखचन्द मालू ने कहा कि दशहरा के बाद से ही त्योहारों की वजह से बाजार में रौनक शुरू हो जाती है। फिर करवा चौथ, पुष्य नक्षत्र, धनतेरस में लोग सोने-चांदी और अन्य प्रोडक्ट की खरीददारी करने बाजार पहुंचते है। सभी प्रोडक्ट का अपना महत्व है। अगर सराफा बाजार की बात की जाए तो लोग सेफ साइड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए सोना-चांदी खरीदते है। इस बार फसल अच्छी है। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार बाजार अच्छा होगा। इसकी बड़ी वजह है कि अच्छी रिटर्निंग सराफा के माध्यम से मिलती है।
इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन बाजार में भी भीड़
धनतेरस पर घर में उपयोग होने वाले बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और बर्तनों की भी खरीदारी देखने को मिली। परंपरागत रूप से कपड़ों से लेकर घर से में दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों की खरीदारी हुई।
वाहन बाजार में भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स
धनतेरस में वाहन बाजार में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल रही है। वाहन डीलर्स की माने तो धनतेरस में उन्हें टू व्हीलर में 40 से 50 प्रतिशत तो वहीं फोर व्हीलर में 20 से 25 प्रतिशत तक के ग्रोथ की उम्मीद है।
मालवीय रोड में चारपहिया वाहनों की एंट्री बैन
रायपुर के बाजारों में त्यौहारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाया है। ट्रैफिक पुलिस डीएसपी गुरजीत सिंह ने कहा बताया कि मालवीय रोड में भीड़ अधिक होने की वजह से चारपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगाया गया है। सड़कों में भीड़ कम होते ही चारपहिया को एंट्री दी जा रही है। इसके अलावा बाजार के अंदर इन गाड़ियों के सड़क पर रोके जाने को लेकर पूरी तरह मनाही है।