0 82 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
रायपुर। छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद के नेता रमेश मोदी का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया है। रायपुर में विहिप के पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में उनकी अहम भूमिका थी। 82 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। रमेश मोदी जी का पार्थिव देह मुंबई से रायपुर लाया जाएगा। 15 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में हो सकता है।
रायपुर के बड़े कपड़ा कारोबारी रमेश मोदी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। मुंबई के अस्पताल में जब वे भर्ती थे, तब रमेश बैस ने उनसे मुलाकात भी की थी। उनके निधन से राजनीतिक जगत के साथ ही व्यावसायिक जगत में भी शोक की लहर है।
राजनीति के साथ व्यापार जगत में बड़ा नाम
उन्होंने ना सिर्फ विश्व हिन्दू परिषद के रायपुर पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में अहम भूमिका निभाई बल्कि विहिप को छत्तीसगढ़ में अहम मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा किरदार निभाया था। उन्होंने लंबे समय तक विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी। रमेश मोदी को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया था। इसके अलावा वे चेंबर ऑफ कॉमर्स के भी के लंबे समय तक संरक्षक रहे थे। साथ ही थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे।
रायपुर को कपड़ा हब बनाने में बड़ा रोल
छत्तीसगढ़ में रायपुर कपड़ा व्यापार का बड़ा हब है। इसके पीछे मोदी का अहम रोल माना जाता है। यही वजह है कि लंबे वक्त तक वो पंडरी कपड़ा व्यापारी संघ के प्रमुख रहे। स्व. मोदी को लेकर कहा जाता है कि व्यापार में जितना वक्त देते, उतना ही वक्त वो समाज सेवा को दिया करते थे। संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े वैचारिक कार्यक्रमों में उनका खास सहयोग होता था।