Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गरियाबंद में जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद
0 दोस्तों संग मिलकर लात-घूंसों से पीटा

गरियाबंद। गरियाबंद में नगर पंचायत के सीएमओ (चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर) ने एक स्वास्थ्य कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला। जुआ खेलने के दौरान हिसाब पूछने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। वारदात के बाद आरोपी सीएमओ और उसके दोस्त मौके से भाग निकले। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

आरंग के समोदा नगर पंचायत में सीएमओ केशराम साहू और गोहारापदर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी नेम सिंह ध्रुव दोनों सेंदर गांव के रहने वाले हैं। दिवाली की छुटि्टयों में दोनों गांव आए थे। सोमवार को गौरा-गौरी का विसर्जन कार्यक्रम था। इस दौरान केशराम अपने दोस्तों और नेम सिंह ध्रुव के साथ जुआ खेल रहा था।

जुआ खेलने के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी नेम सिंह ध्रुव ने केशराम से हार-जीत की स्थिति पूछी। आरोप है कि इस पर सीएमओ केशराम साहू भड़क गया और उसने गुस्से में धमकी देते हुए नेम सिंह को औकात में रहने के लिए कहा। इसके चलते विवाद बढ़ गया और आरोपी केशराम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नेम सिंह पर हमला कर दिया। आरोपियों ने नेम सिंह को लात-घूंसों से जमकर पीटा और लहूलुहान हालत में उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल नेम सिंह को पास स्थित महासमुंद जिले के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपियों और नेम सिंह के बीच जरा से विवाद में मारपीट हुई थी। इसके चलते आरोपियों ने नेम सिंह की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि महासमुंद में इलाज के दौरान मौत होने के चलते वहां मर्ग कायम किया गया है। डायरी आने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मी नेमसिंह ध्रुव (फाइल फोटो)

स्वास्थ्य कर्मी नेमसिंह ध्रुव (फाइल फोटो)