
रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे यहां बेमेतरा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी बुधवार सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से बेमेतरा जाएंगे। राहुल गांधी वहां दोपहर 12 बजे बीटीआई मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। वे आमसभा के बाद दोपहर 3 बजे बेमेतरा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। राहुल शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे।