रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में रायपुर जिला प्रदेश में सबसे कम मतदान वाला जिला बना। रायपुर जिले की सभी 7 सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत रूप से 58.83 फीसदी वोटिंग हुई।हालांकि लाइन में लगे लोग वोट डाल सकेंगे। इसका आंकड़ा शनिवार को मिल पाएगा। धरसींवा सीट पर सबसे ज्यादा और रायपुर ग्रामीण पर सबसे कम मतदान हुआ। वहीं मतदान शांतिपूर्ण ही दिखा। महज कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति बनी। रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्र में महिलाओं की भी लंबी लाइन देखने को मिली। युवा वोटर्स भी काफी उत्साहित दिखे और सेल्फी लेते दिखे। रायपुर शहर की सभी चारों सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ।
भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, पुरंदर मिश्रा व मोती लाल साहू ने अपने-अपने परिवारजनों के साथ मतदान किया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई। इसके अलावा मुख्य सचिव समेत राज्य सरकार के आला अफसरों ने भी अपने-अपने परिजनों के साथ वोटिंग की। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
युवा वोटर्स खासे उत्साहित दिखे
रायपुर जिले में युवा वोटर्स खासे उत्साहित दिखे। पूरे देश में यूट्यूबर्स के गांव के रूप में प्रसिद्ध तुलसी में भी युवा सजधज कर मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंचे। तुलसी गांव में मतदान केन्द्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का तिलक लगाकर स्वागत-सम्मान किया गया। मतदान के बाद युवा सेल्फी जोन में फोटो, वीडियो और रील बनाते भी दिए।
रायपुर दक्षिण में विवाद के हालात
रायपुर दक्षिण सीट में अश्विनी नगर के पोलिंग बूथ में वोटिंग के दौरान विवाद के हालात बन गए। कांग्रेस नेता गजराज पगारिया का कहना है कि, बीजेपी के लोग जगह-जगह गुंडागर्दी कर रहे हैं, सारे नियम को तोड़ते हुए बूथ के 100 मीटर के अंदर प्रचार कर रहे हैं। दरवाजे पर खड़े होकर ही वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं। पुलिस के मना करने के बावजूद बृजमोहन के भाई डटे हुए हैं। जल्द इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। कांग्रेस की आपत्ति पर पर बृजमोहन अग्रवाल के भाई ने कहा कि, जिस तरह से वोटर्स आ रहे हैं लग रहा है सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। ज्यादा वोटिंग बीजेपी के पक्ष में हो रही है इसलिए कांग्रेस बौखलाहट में आरोप लगा रही है।
धरसींवा में अनुज शर्मा और अधिकारियों में बहस
धरसींवा में मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अनुज शर्मा की अधिकारियों से हल्की बहस देखने को मिली। नगर पंचायत कुंरा मे अधिक मतदाता होने के कारण और बूथ कम होने के कारण यह विवाद की स्थिति बन गईं थी। इश दौरान अनुज शर्मा का कहना था कि, 1400 लोगों का एक मतदान केंद्र है, उसमें भी 4-5 घंटे से लाइन लगी हुई है। इतनी मशीन स्लो है।
रायपुर जिले के आंकड़े
रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 84 हजार 926 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 201 मतदान केन्द्रों में इस बार महिलाएं ही मतदान कर्मी थी। रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी मैदान पर हैं। सबसे अधिक कैंडिडेट रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा सीट में कुल 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
जिले की विधानसभा में 5 बजे तक औसत 58.83% वोटिंग
धरसींवा 71.86
आरंग 68.60
अभनपुर 60.13
रायपुर ग्रामीण 53.80
रायपुर शहर पश्चिम 54.68
रायपुर शहर उत्तर 54.50
रायपुर शहर दक्षिण 52.11