Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 'बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन' वाले बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ने भेजा नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने वकील के जरिए दोनों को नोटिस दिया है।

'बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और हमले की नौटंकी कर रहे हैं' इस बयान को लेकर दोनों नेताओं को नोटिस थमाया गया है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर बैजनाथपारा में हमले का आरोप था। घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी हुई थी।

यह है पूरा मामला
दरअसल लगभग 15 दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोग बैजनाथपारा में रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर हमला कर दिया था। उनका कॉलर पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे। इसी मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि बृजमोहन पर कोई हमला नहीं कर सकता, वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने पहले धक्का मारा है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता को जो टेबल के नीचे घुसने पर मजबूर कर दे उसे कोई धमकी दे सकता है क्या, बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान होगा। बृजमोहन चुनाव में पिछड़ रहे हैं इसलिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे। इन सारी चीजों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।