Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इंडियन नेवी के हॉस्टल में बेडशीट से फांसी लगाई
0 दावा- रिलशेनशिप टूटने से डिप्रेशन में थी
मुंबई। मुंबई में इंडियन नेवी के लिए अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही महिला ने आत्महत्या कर ली। 20 साल की यह ट्रेनी अग्निवीर INS हमला में नेवी के हॉस्टल में रहती थी। सोमवार 27 नवंबर को महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।

पुलिस ने मंगलवार (28 नवंबर) को घटना की जानकारी दी। ट्रेनी अग्निवीर महिला केरल की रहने वाली अपर्णा नायर थी और पिछले 15 दिनों से ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस को महिला के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अग्निवीर, अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों द्वारा भर्ती किए गए सैनिक हैं, जिसे 2022 में शुरू किया गया था।

बेडशीट से फंदा बनाया, रूममेट ने सबसे पहले देखी लाश
नौसेना ने आधिकारिक बयान में कहा है कि अपर्णा ने बेडशीट का इस्तेमाल फंदा बनाने के लिए किया था। जिसे उसकी रूममेट ने सबसे पहले देखा और पुलिस को खबर की। बोरिवली में मरने वाली ट्रेनी अग्निवीर अपर्णा का पोस्टमॉर्टम हुआ।

अपर्णा केरल के पाथनमथिट्‌टा के किसान परिवार की बेटी थी। इससे पहले वह ओडिशा में 6 महीने तक ट्रेनिंग कर रही थी। पिछले महीने ही वह मुंबई आई थी।

पुलिस उसके कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच कर रही है, ताकि ये पता चल सके कि क्या वह पर्सनल रिलेशनशिप खत्म होने के कारण डिप्रेशन में तो नहीं थी।

पुलिस का दावा- निजी कारणों से की आत्महत्या
मुंबई पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की बेसिक ट्रेनिंग पूरी हो गई थी। और वह मलाड के मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में 15 दिनों से एडवांस ट्रेनिंग कर रही थी। पुलिस का दावा है कि महिला ने निजी कारणों से यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है।