0 गिरा तापमान, कल भी बादल छाए रहने के आसार
रायपुर। रायपुर में मंगलवार को सुबह से आसमान में बदली छाए रहे। हल्की धुंध और बादल छाए रहने के बाद कई जगहों पर हल्की हल्की रिमझिम बारिश ने लोगों को भिगोया। सुबह से ही धूप नहीं निकलने के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आया है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे भी बादल छाए रहने के आसार हैं। बुधवार को भी एक दो स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। बारिश और ठंड एक साथ होने पर रायपुर में लोग ठंड से कंपकपाते हुए दिखे तो कहीं बारिश ने भी भिगो दिया।
गर्म कपड़ों की दुकानों में लगी भीड़
इस दफा देर से ही सही अब मौसम में आए बदलाव के बाद गुलाबी ठंड का अहसास अब होने लगा है। ठंड का अहसास होते ही शहर में गर्म कपड़ों के बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई। ग्राहकी देख दुकानदारों के चेहरे पर चमक आ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं। शहर के सुभाष स्टेडियम में लगे तिब्बती वूलन बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली।