भोपाल/ जयपुर/रायपुर/ हैदराबाद/आइजोल। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के साथ 5 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की वोटिंग पूरी हो चुकी है। सभी चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले पाचों राज्यों के एग्जिट पोल आए हैं। इसके मुताबिक 5 में 2 राज्यों राजस्थान व मध्यप्रदेश में भाजपा और 2 राज्यों छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं मिजोरम में क्षेत्रीय पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन हंग असेंबली का अनुमान दिखाया है।
राजस्थान: अब तक सामने आए 4 एग्जिट पोल में सभी भाजपा की सरकार बनती दिखा रहे हैं। कांग्रेस 60 से 90 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 112, कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं। यानी यहां भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश: अब तक के 6 एग्जिट पोल में से 4 भाजपा की सत्ता में वापसी करवा रहे हैं, जबकि 2 पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 109 और कांग्रेस को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं।
छत्तीसगढ़: अब तक के 7 एग्जिट पोल में से 7 कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं। भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।
तेलंगाना: अब तक एग्जिट सामने आए। इनमें 1 में कांग्रेस और एक में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है।
मिजोरम: अब तक 2 एग्जिट पोल सामने आए। इनमें से एक में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। एक में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) की सरकार बनती दिख रही है।
एक्जिट पोल
मध्यप्रदेश (230 सीट/बहुमत 116)
पोल भाजपा कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस 140-162 68-90 0-2
इंडिया टीवी 140-159 70-89 0-2
न्यूज24-चाणक्य 151 74 05
टाइम्स नाऊ 105-117 109-125 1-5
एबीपी 88-112 113-137 2-8
पोल ऑफ पोल्स 132 95 03
--------------
छत्तीसगढ़ (90 सीट/बहुमत 46)
पोल भाजपा कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस 36-46 40-50 1-5
इंडिया टीवी 33 57 00
न्यूज24-चाणक्य 151 74 05
टाइम्स नाऊ 32-40 48-56 2-4
एबीपी 36-48 41-53 0-4
पोल ऑफ पोल्स 37 51 02
------------------------------------------
राजस्थान (199 सीट/बहुमत 101)
पोल भाजपा कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस 80-100 86-106 9-18
इंडिया टीवी 80-90 90-104 14-18
न्यूज24-चाणक्य 89 101 09
टाइम्स नाऊ 108-128 56-72 13-21
एबीपी 94-114 71-91 9-19
पोल ऑफ पोल्स 97 88 14
----------------------------------------
तेलंगाना (119 सीट/बहुमत 61)
पोल बीआरएस कांग्रेस भाजपा अन्य
इंडिया टीवी 31-47 63-79 2-4 5-7
न्यूज24-चाणक्य 33 71 7 8
टाइम्स नाऊ 37-45 60-70 0 6-12
एबीपी 38-54 49-65 5-13 5-9
पोल ऑफ पोल्स 0 0 0 0
------------------------------
मणिपुर (40 सीट/बहुमत 21)
पोल एमएनएफ कांग्रेस अन्य
आजतक-एक्सिस 3-7 2-4 28-37
इंडिया टीवी 14-18 8-10 15-20
न्यूज24-चाणक्य 0 0 0
टाइम्स नाऊ 14-18 9-13 10-17
एबीपी 15-21 2-8 12-18
पोल ऑफ पोल्स 0 0 0