Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 गर्ल्स स्कूल के बाहर से हटाई गई अवैध चौपाटी
0 छात्राओं ने एक दिन पहले ही किया था प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। रायपुर में मंगलवार से प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा है। शहर में गर्ल्स स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर निगम ने हटाने की कार्रवाई की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। इस चौपाटी को हटाने के लिए छात्राएं लंबे समय से प्रदर्शन कर रहीं थीं।

मोती बाग स्थित सालेम गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री वॉल से लगी इस चौपाटी का अवैध रूप से संचालन हो रहा था। नगर निगम का अमला दोपहर में यहां दो जेसीबी लेकर पहुंच गया। इसके बाद वहां लगी गुमटियों और दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। निगम का उड़नदस्ता भी मौके पर मौजूद रहा।

छात्राओं ने किया था विरोध-प्रदर्शन
सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अवैध चौपाटी के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया था। पिछले कई महीनों से चौपाटी का संचालन हो रहा था। छात्राओं ने बताया कि आए दिन चौपाटी पर खड़े लोग कमेंट पास करते हैं। बाउंड्री वॉल से लगी चौपाटी से आए दिन गाली-गलौज की आवाज क्लास रूम के अंदर तक आती है।

स्कूल की बाउंड्री के बाहर अवैध गुमटियां
प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री अवैध गुमटियों से भर गई है। आए दिन स्कूल कैंपस में शराब की बोतल और गंदगी भी फेंकी जा रही है। जहां यह चौपाटी लग रही है, उसी बाउंड्री से लगकर क्लास रूम है। चौपाटी में चिकन और बिरयानी के मसालों की छौंक क्लास रूम तक आती है, जिससे परेशानी होती है।

पहले भी की गई थी शिकायत
प्राचार्य ने बताया कि अवैध चौपाटी के संबंध में कलेक्टर ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम कार्यालय और महापौर से उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर छात्राओं ने रैली निकाली थी। उनकी मांग थी कि बाउंड्री वॉल के पास से दुकानें हटाई जाएं। इसके बाद सोमवार को छात्राओं ने स्कूल से चौपाटी तक रैली भी निकाली थी।

आए दिन लगता है सड़क पर जाम
अवैध चौपाटी के कारण रोजाना सड़क पर जाम लगता है। सड़क पर कुर्सियां लगाकर नॉनवेज परोसा जाता है। ग्राहक सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर रविवार को लंबा जाम रहता है। इससे पहले अवैध चौपाटी का संचालन चर्च गेट के पास किया जा रहा था।

tranding
tranding