0 बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग के कई हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे और सुबह से हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 5 से 7 दिसंबर तक बस्तर संभाग समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 5 दिसंबर कि दोपहर 2.30 बजे से 6 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे तक के लिए प्रदेश के बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही सुकमा और बीजापुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 6 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे से 7 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे तक बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिले में तेज हवा चलने के सा बारिश हो सकती है।
बस्तर संभाग में दिख सकता है ज्यादा असर
मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा के मुताबिक वर्तमान में चक्रवाती तूफान मिचौंग दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तट पर स्थित है। जो उत्तर पूर्व होते हुए ओडिशा से गुजरेगा। तूफान के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर दिख सकता है।