रायपुर। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री को बहुत बधाई। आदिवासी बाहुल्य राज्य है, यहां आदिवासी मुख्यमंत्री बनना ही चाहिए था। मुझे पूरा भरोसा और उम्मीद है, जो वादों के साथ भाजपा सत्ता में आई है उनको पूरा करेंगे। अडानी-अंबानी की नजर हमारे जल-जंगल-माइनिंग में रहती है, उनको बचाने का काम करेंगे।
भाजपा में जमीन से जुड़े लोगों को मौका मिलता है, इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा, हमारी पार्टी भी जमीन से जुड़े लोगों को मौका देती है। उदाहरण मैं खुद हूं। हमारे आलाकमान ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया। हमारी पार्टी भी युवाओं और जमीन से जुड़े लोगों को मौका देती है।
छत्तीसगढ़ सहित आदिवासी समाज के उत्थान की कामना करता हूंः डॉ. महंत
रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए कहा, सरल, सहज, भलेमानुष, कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय जी को छत्तीसगढ़ नवनियुक्त मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में समूचे छत्तीसगढ़ सहित आदिवासी समाज का और बेहतर उत्थान हो ऐसी कामना करता हूं। जय छत्तीसगढ़।