0 नगरपालिका ने अतिक्रमणकारियों को दिया अल्टीमेटम
0 अवैध कब्जा खाली करने लगे दुकानदार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। इसके बाद से ही प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बलौदाबाजार जिले में भी अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
इधर नगरपालिका के अल्टीमेटम के बाद अवैध अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों ने कब्जा खाली करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बलौदाबाजार नगर पालिका ने रास्ता ब्लॉक कर रखे विक्रेताओं को कब्जा खाली करने के लिए नोटिस दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन पूरे जिले में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। जल्द ही पूरे जिले में एक साथ बुलडोजर दिख सकते हैं। बता दें कि बलौदाबाजार मुख्यमार्ग के किनारे विक्रेताओं ने फल, सब्जी और कपड़ों की अस्थायी दुकान लगाई थी, जिसे खाली करने के लिए नगर पालिका ने अल्टीमेटम दिया है।
अवैध कब्जे के कारण रास्ता जाम हो जाता है और ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपकर खुले में मांस-मटन, अवैध शराब, नशीले पदार्थ की बिक्री और गांव, शहर, हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की मांग भी की थी।