0 गुस्साए लोगों ने किया 6 घंटे तक चक्काजाम
0 एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद शांत हुआ माहौल
नवापारा-राजिम। नवापारा नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नगरवासी आक्रोशित होकर 6 घंटे तक प्रदर्शन किए, जो एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। मौके पर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के अलावा सीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर, तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार अशोक जघेल, नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान, नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत सहित पुलिस स्टॉफ व प्रशासनिक अमला मौजूद था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नवापारा के बगदेही स्कूल के पास नवापारा कुरुद मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया कि गोड़पारा निवासी शिवनाथ यादव अपने बच्ची वंशिका यादव (6) को स्कूल छोड़ने जा रहा था। उनके साथ 2 साल की बच्ची हिया यादव भी बाइक पर सवार थी। स्कूल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार तीनों ट्रक के पीछे चक्के में दब गए। हादसे में तीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया और ट्रक को 2 किमी दूर पेट्रोल पंप के पास ले जाकर खड़ाकर दिया, जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले गई। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित भीड़ शव के पास बैठकर 6 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे, जो अभनपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। मौके पर सीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर, थाना प्रभारी आशीष राजपूत पुलिस टीम मौके पर मौजूद थे।
बता दें कि आक्रोशित भीड़ सुबह 8 बजे से घटना स्थल पर मौजूद होकर दोपहर 2.30 बजे तक डटे रहे। परिजनों सहित नगरवासियों ने मांग किया कि मृतक की पत्नी को तत्काल शासकीय नौकरी व 30 लाख रूपए सहायता राशि दी जाए।
परिजनों की मांग पर एसडीएम ने लिखित आश्वासन देते हुए 3 दिवस के भीतर निर्णय लेने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना के विरोध में नवापारा नगर को भी बंद कर दिया गया। नगर के आसपास मार्गों में टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। फिलहाल माहौल शांत हो गया है लेकिन नगर में बंद का असर देखने को मिला।
अभनपुर के नवनिर्वाचित विधायक इंद्रकुमार साहू ने ने मृतक परिजनों के प्रति ढांढस बंधाया घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति ढांढस बंधाया है। उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना से पूरा शहर सहमा हुआ है। हम सबकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। विधायक श्रीसाहू ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि वे आवश्यक काम से बाहर है, जिसके कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाए। साथ ही उनके द्वारा जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों से मोबाइल फोन पर लगातार चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया ।