0 तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवा को पीछे से ठोका, कंडक्टर भी घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवा को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कंडक्टर एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवा को पीछे तरफ से टक्कर मारी। जिससे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले में फिलहाल डीडी नगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना सोमवार देर रात की है। उड़ीसा की तरफ से एक ट्रक टाटीबंध की ओर जा रहा था। जिसे ओड़िसा के बलगढ़ा थाना इलाके का रहने वाला 22 साल का अमरेंद्र सिंह चला रहा था। ट्रक तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान अनियंत्रित स्पीड में ट्रक ने अपने सामने चल रही हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी। यह पूरी घटना कुशालपुर के पास अशोका मार्ट के सामने हुई।
ड्राइवर की मौके पर मौत
इस एक्सीडेंट में ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। इसमें मौजूद ट्रक ड्राइवर की केबिन के अंदर ही दबकर मौत हो गयी। तो वही ट्रक के कंडक्टर को शरीर में कई जगह चोंटे आई है। उसे मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल भिजवाया है। जहां उसका इलाज जारी है।
शराब के नशे में तेज रफ्तार चलाने से बढ़ रहे एक्सीडेंट
दरअसल छत्तीसगढ़ की सड़कों में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है। जिसमें ट्रक चालक समेत कई आम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। अक्सर ये घटनाएं शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से होती है। इसके अलावा सड़कों में ओवरलोड वाहन भी इस तरह के हादसों के शिकार होते है। इन हादसों के बावजूद परिवहन विभाग के अफसर सड़कों में चेकिंग करते नजर नही आते।