0 नशा करने वालों पर भी सख्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसे लेकर रायपुर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कार्यक्रम से जुड़ी सुरक्षा और शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
सोमवार को भी शाम होते ही शहर के कई थानों की टीम चेकिंग अभियान पर निकली। इसमें खासकर होटलों में रुकने वाले संदिग्ध लोगों से जुड़ी जानकारी खंगाली जा रही है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम पर कंट्रोल रखने के लिए अफसरों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। इस विजिबल पुलिसिंग के तहत सभी स्थानों पर पैदल गश्त, क्राइम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग समेत 112 टीमों को तैनात किया गया है। भीड़भाड़, सार्वजनिक और सुनसान जगहों पर नशा करने वालों के खिलाफ फोर्स सख्त कार्रवाई कर रही है।
वाहनों की चेकिंग भी जारी
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी संदिग्ध लोगों और सामानों की चेकिंग की जा रही है। इसमें प्रमुख रूप से गुटबाजी और अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की की चेकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा आम जगहों और कारों में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
एक हजार जवानों की होगी तैनाती
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि यहां अधिकारियों को मिलाकर करीब 1000 पुलिस जवानों की तैनाती होगी, जो मुख्य मंच के अलावा वीआईपी और उनकी फैमिली की सुरक्षा संभालेंगे। इसके अलावा पार्किंग के लिए भी जगह तय कर ली गई है। यहां अलग-अलग तरह के पास के हिसाब से पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी पूरे कार्यक्रम स्थल पर निगरानी रखी जाएगी।