Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अजय माकन, सैलजा बैठक में होंगी शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम टी होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की तैयारियां तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक रखी है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी विपक्ष का नेता चुनेगी। पहले समीकरण था कि जो सीएम बनेगा, उसके आधार पर नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा।

अब आदिवासी सीएम बनने के बाद चर्चा है कि कांग्रेस ओबीसी नेता प्रतिपक्ष चुनेगी। 2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। इनमें एक भी अच्‍छा वक्‍ता नहीं है।

ये नेता बैठक में होंगे शामिल
13 दिसंबर को होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ के ओजर्वर अजय माकन भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक राजीव भवन में दोपहर 2 बजे होगी। परिणाम आने के बाद कांग्रेस की यह पहली बैठक है। इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा।

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ये नेता शामिल
विधानसभा में नेता विपक्ष के लिए कांग्रेस को एग्रेसिव नेता की तलाश है। चरणदास महंत का नाम भी चर्चा में है, लेकिन उनका शांत स्वभाव नेता विपक्ष के लिहाज से फिट नहीं बैठ रहा है। हालांकि महंत कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें ही विपक्ष का नेता चुना जाए। ये ओबीसी चेहरा भी हैं। वहीं उमेश पटेल भी केवल अपने विधानसभा तक ही सीमित हैं। ऐसे में वो भी इसमें फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। ओबीसी चेहरा ये भी हैं। इसके बाद पार्टी के पास दलेश्वर साहू और भोलाराम साहू का ही नाम बचता है। दलेश्वर का नाम भी चर्चा में है। विधानसभा में उनके सवाल चर्चा में रहते हैं। साथ ही ओबीसी चेहरा हैं।