Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 नागपुर-इंदौर से 200 अफसरों की टीम रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई पहुंची

रायपुर/बिलासपुर/दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार को एक बार फिर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई रायपुर सहित बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में चल रही है। इस बार आयकर विभाग के निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं।

बताया जा रहा है कि इंदौर और नागपुर से करीब 200 अफसरों की टीम पहुंची है। रायपुर के राधा मोहन टावर, लाल गंगा में व्यवसाइयों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में टीमें पहुंची। यहां केके एग्रो वेल्चर प्रा. लि. के अलावा सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज और तेलघानीनाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस के यहां आयकर की टीम ने जांच की। कुछ और जगहों पर जांच पड़ताल चल रही है। ये सभी कोल्ड स्टोरेज व अनाज के व्यवसायी हैं। बताया जा रहा है कि राधा मोहन टॉवर स्थित सभी अनाज व्यापारी के अलावा लाल गंगा मिडास में व्यापारियों के यहां जांच के लिए आयकर टीम पहुंची है। 

इसी तरह बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में भी कार्रवाई चल रही है। मौके पर एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक अन्य राज्यों में हुई कार्रवाई में यहां भी तार जुड़ने का पता चला है। इसके बाद टीम पहुंची है।