Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल का बकाया बोनस मिलेगा
0 साय कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में हुई पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया है। वहीं 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। राज्य में 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद पविारों को तत्परता से आवास की स्वीकृति देने के साथ ही आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा मौजूद थे।

सीएम साय ने प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट में लिए गए फैसले के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि पहली बैठक में सिर्फ आवास वाले मामले में चर्चा हुई। सरकार ने आवास देने का फैसला किया है। जल्दी इस प्रकार योजना बनाकर इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इसे लेकर लोगों से वादा किया था।

जो वादा किया है उसे शत-प्रतिशत पूरा करेंगे
सीएम श्री साय ने कहा कि आने वाले समय पर आवास आवंटन पर कार्यवाही होगी। प्रदेश के लोगों को उनका अधिकार मिलेगा। साय ने कहा कि पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है, लेकिन इतना बड़ा जनादेश लोगों ने दिया है। जो वादा मोदी जी और भाजपा ने किया है, उसे शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।

कांग्रेस ने राम के नाम पर पाखंड किया
श्री साय ने कहा कि कांग्रेस ने राम के नाम पर पाखंड किया। इन लोगों ने वोट के नाम पर नौटंकी की। हम तो राम को अपना आराध्य मानते हैं। जनता ने कांग्रेस का पाखंड समझ लिया, इसलिए 35 पर आ गए। नगरनार स्टील प्लांट में स्क्रैप की चोरी को लेकर कहा कि, जो भी आवश्यक कदम होगा, उसे उठाया जाएगा।

कांग्रेस की चलाई योजनाओं की समीक्षा की जाएगी
कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद होंगी, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि आगे बैठक लेकर इनकी समीक्षा की जाएगी। उस हिसाब से जरूरी फैसले लिए जाएंगे, जिन्हें बंद करना होगा बंद करेंगे। जो जरूरी होगी, उन पर विचार किया जाएगा।

शपथ ग्रहण में क्यों नहीं गाया गया राज्य गीत
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का राज्य गीत अरपा पैरी के धार नहीं गाया गया, कांग्रेस इसे लेकर मुद्दा बना रही है। इस सवाल पर साय ने कहा कि कार्यक्रम राजभवन की ओर से तय था। वहीं से प्रोटोकॉल तय किए गए थे, तो उनका हमने पालन किया। राज्य गीत के प्रति हमारा पूरा सम्मान है।

सरकार नक्सलवाद से मजबूती से लड़ाई लड़ेगी
बीते दो दिनों में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जिनमें बीएसएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। नक्सलवाद से जुड़े सवाल पर विष्णु देव ने कहा कि पिछले 15 साल के कार्यकाल में भाजपा की सरकार के दौरान नक्सलवाद पर मजबूती से लड़ाई लड़ी गई। आने वाले दिनों में भी सरकार नक्सलवाद से लड़ाई लड़ेगी।

सरकार आगे इन योजनाओं पर ले सकती है फैसला
0 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में खरीदी
0 किसानों को एकमुश्त राशि का भुगतान
0 दो सालों के अंदर हर घर नल कनेक्शन
0 महतारी वंदन योजना
0 पीएससी परीक्षा को यूपीएससी की तरह पारदर्शी बनाने पर सहमति

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रालय के संवाद केंद्र में मुख्यमंत्री साय सहित दोनों डिप्टी सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।