0 डिप्टी सीएम शर्मा बोले- 3 दिनों तक चलेगा
0 साव ने कहा- सत्र से पहले होगा कैबिनेट का विस्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा का प्रथम व शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से बुलाया गया है। जल्द की इसकी अधिसूचना जारी होगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 19-20 और 21 दिसंबर को सत्र रखा जाए, इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय की अधिकारियों से बात हुई है। इसमें प्रोटेम स्पीकर का शपथ होगा। साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ होगी। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रोटेम स्पीकर बनाए जा सकते हैं। तीन दिवसीय सत्र में स्पीकर का चुनाव होगा। साथ ही अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है। इसमें दो वर्ष के बकाया बोनस भगुतान के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है। श्री अग्रवाल नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को स्पीकर बनाया जा रहा है। उनका निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। इसके पहले भी जितने स्पीकर बने हैं, वे सभी निर्विरोध रहे हैं।
इस मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने शुक्रवार को मीडिया से बात की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा, जो तीन दिन चलेगा। इस औपचारिकता के बाद फरवरी में बजट बैठकों के लिए सत्र स्थगित कर दिया जाएगा। 18 लाख गरीबों को आवास देने की बात मुख्यमंत्री ने की है। सबसे पहला काम सरकार की ओर किया गया है। अब इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है। सबसे पहले अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। इसके अलावा आगे बहुत योजनाएं हैं जिन पर जल्द ही अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। उनके लिए भी अनुपूरक बजट की आवश्यकता है।
मंत्रिमंडल गठन के सवाल पर विजय शर्मा ने बताया कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उनका अपना निर्णय है और मैं सोचता हूं कि जल्द ही वो मंत्रिमंडल का ऐलान करने वाले हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि बहुत जल्द ही हम विधानसभा का सत्र बुलाने वाले हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है। रही बात मंत्रिमंडल के विस्तार की तो समय आने पर सूचना दी जाएगी।
सूत्रों की मानें तो 17 नवंबर को सीएम साय दिल्ली जाकर हाईकमान से मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है शीतकालीन सत्र के बाद ही राज्य के विभागों को मंत्री मिलेंगे।
नॉन परफॉर्मिंग अधिकारी नपेंगे
गुरुवार को नवा रायपुर के मंत्रालय में सीएम दोनों डिप्टी सीएम बंद कमरे में अफसरों से चर्चा करते रहे। इसे लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि हमारा कोई राग द्वेष किसी अधिकारी से नहीं है। बिना कोई ऐसी बात सोचकर काम करने का अवसर सभी अधिकारियों को दिया जाएगा, जो परफॉर्म करेंगे वह आगे रहेंगे, जो नहीं करेंगे उन्हें बदला जाएगा।