Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 स्ट्रेचर पर रखा था 36 लाख का माल
रायपुर। रायपुर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एम्बुलेंस में गांजे की तस्करी कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने एंबुलेंस में एक दो नहीं बल्कि 364 किलो गांजा भर रखा था। जब्त गांजे की कीमत 36 लाख रुपए आंकी गई है।

ओडिशा से 4 बदमाशों का ग्रुप कई सौ किलोमीटर का सफर एंबुलेंस में ही तय कर रायपुर पहुंचा। रास्ते में एम्बुलेंस का सायरन बजाते हुए चल रहे थे। राहगीरों को लग रहा था कि एंबुलेंस में कोई मरीज होगा, सभी एम्बुलेंस को रास्ता दे रहे थे। कुछ जगहों पर तो पुलिस ने ही जाम हटवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिलवाया। मगर यह खेल ज्यादा देर चल नहीं पाया, रायपुर पुलिस को इसकी भनक लगी और ये पकड़े गए।

एक आया पकड़ में बाकी के 3 भागे
आजाद चौक इलाके के सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि हमें अधिकारियों से ऐसे मामलों के खिलाफ जांच के निर्देश मिले थे। एम्बुलेंस डूमरतालाब चाणक्य स्कूल टर्निंग पॉइंट के पार्क की गई थी। यहां मुखबिर से एंबुलेंस में कुछ संदिग्ध होने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने इन्हें घेरा। एम्बुलेंस में मौजूद 3 युवक भाग निकले, पर ड्राइवर पकड़ा गया। गाड़ी के अंदर ब्राउन कलर के रैपर से लिपटे हुए 72 पैकेट मिले, जिनमें 364 किलो गांजा था । गिरफ्तार हुए ड्राइवर का नाम सूरज खूंटे है। 22 साल का सूरज डोंगियाभाटा भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला है। इसने बताया कि मेरे साथ गांव का ही गोलू चंद्रा और उसके दो साथी थे, जिन्हें मैं नहीं जानता। पुलिस सूरज से पूछताछ कर रही है । अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि गांजा इन्होंने ओडिशा के हाइवे से हासिल किया और इसे छत्तीसगढ़ में डिलिवर करना था।

पुलिस एम्बुलेंस मालिक की तलाश में जुटी
पुलिस के मुताबिक 72 पैकेट गांजे की बाजार में कीमत 36 लाख रुपए है। पुलिस ने एम्बुलेंस को भी जब्त कर लिया है। एंबुलेंस रायपुर के नंबर पर रजिस्टर्ड है। अब इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि इस एंबुलेंस का मालिक कौन है, और क्या इससे पहले भी गांजे की इसी तरह एंबुलेंस में सप्लाई की गई है। पुलिस गांजा देने और फाइनल डिलिवरी लेने वालों की जानकारी जुटा रही है।

tranding