Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कबाड़ गाड़ियां जब्त की गई 
रायपुर। रायपुर में सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नेशनल हाइवे रिंग रोड-1 पर सर्विस लेन के किनारे रखे कबाड़ गाड़ियों को जब्त किया गया है। ठेलों को भी हटवाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में निगम की टीम ने कार्रवाई की है। शास्त्री चौक पर अवैध रूप से पार्क किए गए 72 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर 57 हजार का जुर्माना लगाया गया।

भाटागांव ब्रिज के सर्विस रोड किनारे गैरेज मालिकों ने बिजली खंभों की आड़ में कई खराब गाड़ियों का रखा था। ग्राहकों की गाड़ियों को भी सर्विस लेन पर पार्क कराया जा रहा था। इससे सर्विस लेन पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी।

निगम ने किया जब्त
रायपुर नगर निगम की टीम ने सर्विस रोड के किनारे रखे गए 18 छोटी बड़ी कबाड़ गाड़ियों और 1 ट्रक की बॉडी को क्रेन से उठवाया है। वहीं 10 ठेलों को जब्त किया गया। अवैध पार्किंग पर खड़े 14 गाड़ियों पर नो-पार्किंग के तहत एक्शन लिया गया। इसी प्रकार टाटीबंध से एम्स, महोबाबाजार तक सड़क के दोनों तरफ किनारे ठेला और अन्य स्थायी/अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया।

शास्त्री चौक पर भी पहुंची पुलिस
शहर के बीचो-बीच शास्त्री चौक पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर एक्शन लिया गया है। ऑटो/ई-रिक्शा चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।