0 मुख्यमंत्री ने वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीर बाल दिवस पर सिक्ख समुदाय के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने अपनी वीरता और शौर्य से देश को गौरवान्वित किया है। युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री साय ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस‘ के रूप में मनाया जाएगा, तब से इस दिन को उनकी वीरता और बलिदान के रुप में याद किया जाता है। वीर बाल दिवस के दिन युवाओं के लिए वीरता और देशप्रेम पर आधारित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य युवाओं, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है।