
0 जनक पाठक कमिश्नर हेल्थ एजुकेशन होंगे
रायपुर। राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। ट्रांसफर का आदेश गुरुवार देर शाम जारी कर दिया गया। एक बार फिर से एसीएस सुब्रत साहू के विभाग में बदलाव हुआ है। अब उन्हें प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बाकी अफसरों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है।
वहीं अब रेणु पिल्लै अब छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी के महानिदेश प्रभार से मुक्त होंगी। इसी तरह आईएएस जनक प्रसाद पाठक को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वहीं महेंद्र सिंह सवन्नी मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।