Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है। प्रदेश सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया। वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त राज्य कर के 5, राज्य कर उपायुक्त के 2, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी और एक निरीक्षक राज्य कर सहित 21 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है।

जिनका ट्रांसफर हुआ, वो लंबे समय से एक ही पोस्ट पर थे। इन सभी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। साथ ही बेहतर काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नई पदस्थापना भी दी गई है। जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें राज्य कर संयुक्त आयुक्त श्रीमती सोनल मिश्रा, राज्य कर संयुक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार वर्मा, राज्य कर संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त अजय देवांगन, राज्य कर उपायुक्त महेंद्र प्रताप सिंह तिवारी, राज्य कर उपायुक्त मंगेश कारेकर, राज्य कर सहायक आयुक्त श्रीमती शारदा मिश्रा, राज्य कर सहायक आयुक्त प्रभात सोनी, राज्य कर सहायक आयुक्त संदीप यदु, राज्य कर सहायक आयुक्त सौरभ वासु, राज्य कर सहायक आयुक्त नवदीपक साहू, राज्य कर सहायक आयुक्त आभास सिंह ठाकुर, राज्य कर सहायक आयुक्त परितोष इंद्रगुरु, राज्य कर सहायक आयुक्त नीता दीवान, राज्य कर सहायक आयुक्त संदीप कुमार साय, राज्य कर सहायक आयुक्त सुखना राम भगत, राज्य कर सहायक आयुक्त विजय कैवर्त, राज्य कर सहायक आयुक्त भूपेंद्र गोटी, राज्य कर अधिकारी राकेश कुमार अरोरा व राज्य कर निरीक्षक ताम्रध्वज साहू शामिल हैं। 

विभाग के कार्यों में अधिक पारदर्शिता के साथ तेजी लाने स्थानांतरणः चौधरी
विभागीय मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है। इसलिए विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ तेजी लाने स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जीएसटी विभाग द्वारा समय समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर नियमों की जानकारी और इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस सुनिश्चित करने भी विभाग को निर्देशित किया जाता है।