Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा-रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा देश खुश, ननिहाल के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सीएम साय ने पीएम मोदी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में अयोध्या धाम से माता शबरी की भक्ति और प्रतिक्षा का जिक्र करने को लेकर धन्यवाद दिया है।

सीएम साय ने पत्र में लिखा है कि भारतीय जनमानस के इस सपने को आकार देने के पीछे करोड़ों रामभक्तों और सैकड़ों बलिदानियों के साथ आपके संकल्प की अहम भूमिका रही।

ननिहाल के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ यानि श्री राम के ननिहाल का जिक्र करते हुए कहा कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से पूरा देश खुश है। छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है, इसलिए हमारी खुशी का कोई पारावार नहीं है। पूरे छत्तीसगढ़ में इस तिथि को रामोत्सव के रूप में मनाया गया।

भावुकता और गौरव का पल
मैंने इस अवसर पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अवलोकन माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण से करने का तय किया। अभिजीत मुहूर्त के शुभ क्षणों में जब आपने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तो यह हम सबके लिए उल्लास का, भावुकता का और गौरव का पल था।

शबरी तो कब से कहती थी राम आएंगे
आपके ओजमयी, गरिमामयी और यशस्वी संबोधन को सुनना हम सबके लिए प्रेरणादायी अनुभव रहा है। इसमें आपने अयोध्या धाम से माता शबरी की प्रतिक्षा का भी स्मरण किया। आपने कहा कि सुदूर कुटिया में जीवन गुजारने वाली मेरी आदिवासी मां शबरी का ध्यान आते ही अप्रतिम विश्वास जागृत होता है। मां शबरी तो कब से कहती थी राम आएंगे। प्रत्येक भारतीय में जन्मा यही विश्वास सक्षम भव्य भारत का आधार बनेगा। यही तो है देव से देश और राम से राष्ट्र की चेतना का विस्तार।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को लिखा पत्र