रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस को चैलेंज देते हुए कहा कि इस बार तो हम 11 की 11 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी को जिताकर देंगे चाहे कांग्रेस वाले इसके लिए कुछ भी कर लें।
दरअसल, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है। राहुल गांधी का दौरा भी है। वहीं रायगढ़ दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि मैं उस वक्त आया जब शुक्रवार को ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायगढ़ में ही राहुल गांधी के दौरे और संगठन के चुनावी अभियानों को लेकर बैठक कर रहे थे।
भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले अपना केंद्रीय चुनाव कार्यालय रायपुर में शुरू कर दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा चुनाव के वार रूम के प्रभारी की नियुक्ति की है। अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी हैं और उन्हें काम पर लगा दिया है।
11 कमल के फूल वाला का टास्क
विधानसभा चुनाव में आए नतीजे के बाद कॉन्फिडेंस में दिखती भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कार्यकर्ताओं को 11 कमल के फूल दिल्ली भेजने का टास्क दिया है। पार्टी की तमाम बैठकों और सभाओं में कार्यकर्ताओं को बड़े नेता यही कहते हुए संबोधित करते हैं कि इस बार नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से 11 कमल के फूल भेजने हैं। नेताओं का इशारा 11 सीटों पर भाजपा के सांसद जीताने से है। प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग संभाग की लगातार बैठकर हो रही हैं। भाजपा ने लोकसभा प्रभारी तय किए गए हैं सभी से फीडबैक लिए जा रहे हैं।
कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी
इधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान वे पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ रूट को लेकर मंथन करते दिखे। न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अलग-अलग समितियां बनाई हैं। इन्हीं समितियों के प्रभारियों के साथ रायगढ़ में सचिन पायलट चर्चा करते रहे। पायलट दो दिन प्रदेश में ही रहेंगे रायगढ़ से लेकर अंबिकापुर तक सभी जिलों में बैठक करेंगे।