Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

 

0 4 आईजी व 25 जिलों के एसपी बदले गए
0 आईपीएस संतोष सिंह रायपुर के नए एसपी होंगे
0 अमरेश मिश्रा रायपुर रेंज के नए आईजी होंगे

रायपुर। प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। गृह विभाग ने रविवार आधी रात बाद 46 आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में चार आईजी समेत 25 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। 2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह अब रायपुर के नए एसपी होंगे। इससे पहले वे बिलासपुर के एसपी थे। इनकी जगह रजनेश सिंह बिलासपुर पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं, डेपुटेशन पर केंद्र से लौटे अमरेश मिश्रा का रायपुर रेंज का महानिरीक्षक बनाया गया है।

मौजूदा सरकार ने जिन अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वे पिछली सरकार में पूरी तरह साइडलाइन थे, जबकि यही अफसर 2018 से पहले मेन स्ट्रीम में थे। इसके साथ ही दागी अफसरों को फ्रंटलाइन से हटाकर बैकफुट पर कर दिया गया है। इनमें ऐसे अफसर शामिल हैं जो पिछली सरकार में अहम पदों पर थे, लेकिन विवाद में भी रहे।

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक महानिरीक्षक स्तर के 10 अधिकारियों का भी प्रभार बदला है। अमरेश मिश्रा जहां रायपुर के नए आईजी बनाए गए हैं। वहीं, 2004 बैच के संजीव शुक्ला अब बिलासपुर आईजी होंगे। इससे पहले अजय कुमार यादव के पास ये जिम्मेदारी थी, उन्हें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर अटैच किया गया है।

बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले के साथ ही बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात राज्य सशस्त्र बलों को एक कमान के नीचे लाकर डीआईजी पदस्थ किया गया है। अब तक सभी बटालियन आईजी बस्तर रेंज के अधीन रही हैं। बस्तर में इस समय एक दर्जन राज्य बल की बटालियन तैनात हैं।

एटीएस में एसपी की पोस्टिंग
रायपुर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड में एसपी की पोस्टिंग की गई है। रमन सरकार में बनी एटीएस का एक नोटिफाइड थाना भी है। इसकी कमान जांच में माहिर एसपी अजातशत्रु बहादुर सिंह को दी गई है। उन्होंने राजधानी में एसएसपी रहते कई उलझे मामलों की जांच की है। बिलासपुर में पत्रकार हत्याकांड और साल 2016-17 के अश्लील सीडी कांड के अपराधियों को दिल्ली से पकड़ा था।

आईजी के प्रभार बदले
आईपीएस दीपांशु काबरा को एडीजी पुलिस मुख्यालय, डॉ आनंद छाबड़ा को आईजी, पुलिस मुख्यालय, रतनलाल डांगी को निदेशक राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी, अजय कुमार यादव को आईजी पुलिस मुख्यालय, बद्री नारायण मीणा को आईजी पुलिस मुख्यालय, संजीव शुक्ला को आईजी बिलासपुर, अमरेश मिश्रा को आईजी रायपुर रेंज,
शेख आरिफ हुसैन को आईजी छसबल सरगुजा (उत्तर क्षेत्र), बीएस ध्रुव को डीआईजी छसबल (पीएचक्यू) रायपुर, रामगोपाल को प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग, दीपक कुमार झा को प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव, बालाजी राव सोमावर को डीआईजी पुलिस मुख्यालय, पारुल माथुर को डीआईजी पुलिस मुख्यालय, प्रशांत कुमार अग्रवाल को डीआईजी छसबल बस्तर क्षेत्र, केएल ध्रुव को डीआईजी कांकेर रेंज व डी. रविशंकर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त बनाया गया है।

25 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए
संतोष कुमार सिंह एसपी रायपुर, इंदिरा कल्याण एलेसेला एसपी कांकेर, प्रशांत कुमार ठाकुर कमांडेंट 5वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह एसपी (एटीएस) रायपुर, आशुतोष सिंह एसपी महासमुंद, विवेक शुक्ला एसपी जांजगीर-चांपा, शशि मोहन सिंह एसपी जशपुर, विजय अग्रवाल एसपी सरगुजा, रामकृष्ण साहू एसपी बेमेतरा, जितेंद्र शुक्ला एसपी दुर्ग, दिव्यांग पटेल एसपी रायगढ़, शलभ कुमार सिन्हा एसपी जगदलपुर, चंद्रमोहन सिंह एसपी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, भावना गुप्ता एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरज सिंह एसपी कोरिया, सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोरबा, त्रिलोक बंसल एसपी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सुनील शर्मा एआईजी पुलिस मुख्यालय, जितेंद्र कुमार यादव एसपी बीजापुर, आंजनेय वार्ष्णेय एसपी धमतरी, अंकिता शर्मा एसपी सक्ती, पुष्कर शर्मा एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़, योगेश पटेल कमांडेंट, 4थी बटालियन छसबल माना रायपुर, प्रभात कुमार एसपी नारायणपुर, रजनेश सिंह एसपी बिलासपुर, धर्मेंद्र सिंह छवई एआईजी पुलिस मुख्यालय, सरजूराम (रापुसे) एसपी बालोद, सदानंद कुमार एसपी बलौदाबाजार, गिरिजाशंकर जायसवाल एसपी मुंगेली व एमआर अहिरे एसपी सूरजपुर बनाए गए हैं।

महादेव-कोयला में जिन अफसरों का नाम सभी लूप-लाइन में
ऐसे आईपीएस अफसर, जिनका नाम महादेव ऐप और कोयला घोटाले में सामने आया है। इसके अलावा जिन अफसरों ने कांग्रेस सरकार में नियमों के विरूद्ध बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। उनको मुख्यालय और जंगल क्षेत्र में पोस्टिंग दी गई है। इन अफसरों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग भी गृह विभाग की ओर से की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) में इन अफसरों के खिलाफ यदि केस दर्ज होगा, तो इनकी परेशानी बढ़ सकती है।

53 दिन की जांच के बाद निकाला गया आदेश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन अफसरों का रविवार रात को तबादला किया गया, उनकी कार्यप्रणाली की चार लेयर में जांच करवाई गई है। इसके लिए उनके राजनेता से करीबी, पूर्व सरकार में ड्यूटी, अभी की ड्यूटी के तरीकों की जांच की गई। करीब 53 दिन की जांच के बाद तबादला आदेश निकाला गया।