Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रायपुर के नए एसपी अमेरिका में हो चुके हैं सम्मानित
0 इससे पहले संभाली 8 जिलों की कमान
0 देश-विदेश में सुर्खियों में था उनका निजात अभियान

रायपुर। रायपुर जिले को नया पुलिस कप्तान मिल चुका है। मंगलवार दोपहर आईपीएस संतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले आईपीएस संतोष सिंह 8 जिलों के एसपी रहे हैं। उन्हें एक अभियान के लिए अमेरिका में अवॉर्ड मिल चुका है। रायपुर एसपी ऑफिस में पुलिस अफसरों और जवानों ने उनका स्वागत कर सलामी दी। रायपुर में चार्ज संभालने के बाद एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अफसरों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा की।

रायपुर 9वां जिला
आईपीएस संतोष इसके पहले नक्सल क्षेत्र के 2 जिलों समेत 8 जिलों के एसपी रहे हैं। एसपी के पद में उन्होंने बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, कोरिया, रायगढ़, महासमुंद, नारायणपुर और कोंडगांव जिले की कमान संभाली है। वे बतौर ट्रेनी आईपीएस सुकमा में एडिश्नल एसपी और दुर्ग में सीएसपी रह चुके हैं।

निजात अभियान ने दिलाया था अमेरिका में मेडल
2011 बैच के आईपीएस संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए प्रदेशभर में चर्चित हुए थे। नशे के खिलाफ उनका अभियान “निजात” सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में भी खूब सुर्खियों में रहा है। उन्हें निजात अभियान के लिए पिछले साल ही अमेरिका के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऑर्गनाइजेशन (आईएसीपी) ने इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा था।

उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं आईपीएस संतोष
रायपुर एसपी संतोष सिंह यूपी के रहने वाले हैं। उनके पिता अशोक सिंह पत्रकार थे। संतोष सिंह की ज्यादातर पढ़ाई उत्तरप्रदेश से ही हुई है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से उन्होंने ग्रेजुएनशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। पोस्ट ग्रेजुएशन में संतोष सिंह गोल्ड मेडलिस्ट थे। तो वहीं ग्रेजुएशन में वो बीएचयू के यूनिवर्सिटी टॉपर थे। यूजीसी एनईटी-जेआरएफ क्वालीफाई संतोष सिंह ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय पर एमफिल किया है।