Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 धर्मजीत बोले-ये खाओ पियो योजना थी
रायपुर। विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायकों ने प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में बने राजीव युवा मितान क्लब को भंग करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने क्लब भंग करने की घोषणा कर दी। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि क्लब के लिए 132 करोड़ का प्रावधान किया गया था। इसमें से दिए गए 126 करोड़ का ऑडिट कराया जाएगा।
यह मामला प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने उठाया था। इस पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने टिप्पणी कर कहा कि ये योजना खाओ पियो योजना थी। विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्रकार, राजेश मूणत ने राजीव युवा मितान क्लब के खर्च पर सवाल उठाए। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। भाजपा विधायकों ने इस योजना को भंग करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद मंत्री टंकाराम वर्मा ने कहा कि अब तक हुए खर्च का ऑडिट कराया जाएगा और युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा।

द्वारिकाधीश बोले- बीजेपी सरकार में गो तस्करों के हौसले बुलंद
कांग्रेस विधायकों ने सदन में रायपुर की गो तस्करी का मामला सदन में उठाया। विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही गो तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। राजधानी की सड़कों पर कंटेनर में गोमाता मिली हैं, 1300 गायों की मौत भी हुई है। द्वारिकाधीश ने कहा कि सरकार गो तस्करों पर कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है। बीजेपी सरकार के तीन महीने में ही गो तस्कर तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुके हैं। गो माता की हत्या हो रही है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है। सरकार गो माता की रक्षा नहीं कर पा रही है।

सदन में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन का मुद्दा गूंजा। इस दौरान ​​​​​बीजेपी विधायक गोमती साय ने जशपुर में योजना पर सवाल पूछा। साथ ही गड़बड़ियों पर कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की। जशपुर में अभियंता के रिक्त पदों को लेकर भी सवाल पूछे।

कमेटी बनाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। अभी कमेटी बनाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। अभियंताओं की भर्ती की प्रक्रिया भी की जा रही है। पिछली सरकार में जल जीवन मिशन की क्या स्थिति थी सब जानते हैं। नई सरकार तेजी से इस योजना में काम कर रही है। योजना के तहत 77 फीसदी काम पूरे कर लिए गए हैं।