Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर लिखा-गौ माता पर अत्याचार शुरू 

रायपुर। रायपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आया है। डबल नंबर प्लेट वाले कंटेनर में करीब 100 गायों की तस्करी की जा रही थी। इनमें से 13 गायों की मौत होने की खबर है। मंगलवार देर रात कंटेनर का पीछा कर कुम्हारी नाके के पास इसे गौ-रक्षकों ने पकड़ लिया। इसके बाद जमकर बवाल मचा। इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोठान में मृत पड़ी गायों की फोटो शेयर कर लिखा कि 'बहुत दुख हो रहा है ये दृश्य देखकर, ग्रामीणों ने 100 गायों को एक ट्रक से पकड़ा है। पता चला है कि उसमें 13 गायों की मौत हो चुकी है। आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार आते ही गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया है। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे गौ हत्यारों को सामने आकर जवाब देना होगा।

गौरक्षकों को मिली थी तस्करी की सूचना
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे गौ रक्षा से जुड़े सदस्यों को सूचना मिली कि एक कंटेनर कुम्हारी के पास से गुजर रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गायों की तस्करी हो रही है। गौ रक्षकों ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। जब कंटेनर को खोला गया, तो उसमें ठूंस-ठूंसकर करीब 100 गायें भरी हुई थीं। गाड़ी में ड्राइवर नहीं था।

पुलिस ने गायों को गौठान पहुंचाया
इसके बाद गौ रक्षकों ने आमानाका पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने से टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने फौरन कंटेनर को जब्त कर लिया। देर रात पुलिस ने गायों को जरवाय स्थित गौठानों में पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, कंटेनर में 13 गायों की मौत हो चुकी थी। कुछ गायें घायल भी थीं।

कंटेनर में 2-3 नंबर प्लेट
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस कंटेनर को थाने में सीज किया है, उसमें केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले हैं। इसमें फ्लिप वाला नंबर प्लेट भी लगा हुआ है, जिसके दोनों तरफ अलग-अलग राज्यों का नंबर है। आमानाका पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

कंटेनर में 10 गायें मृत हालत में पाई गई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।