Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 खुली जीप में घूमे, चौराहों पर रुके, अचानक वायनाड गए

वाराणसी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची। यूपी में न्याय यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन रहा। 5 घंटे में राहुल ने 12 किमी. रोड शो किया। खुली जीप में बैठे राहुल लोगों से भी मिलते रहे। राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन अब उनकी यात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। राहुल अचानक वायनाड चले गए हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायनाड जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी वापस इस यात्रा को यूपी में ही प्रयागराज जिले से शुरू करेंगे। कल यानी 18 फरवरी को प्रयागराज से दोपहर 3 बजे से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर शुरू होगी।

देश में डर और नफरत का माहौल है: राहुल गांधी
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश में भय और नफरत का माहौल है। देश, अमीर और गरीब दो हिस्सों में बंट गया है। यह देश, प्रेम का है नफरत का नहीं और यह तभी मजबूत होगा जब सभी लोग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाएंगे तो यही सच्ची देशभक्ति होगी। देश में ऐसा माहौल है कि कल क्या होगा, कुछ पता ही नहीं है। देश दो हिस्सों में बंट गया है, एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का। देश में भारी बेरोजगारी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक भी छोटा और मध्यम व्यापारी या बिजनेसमैन ऐसा नहीं है जिसे जीएसटी और नोटबंदी से फायदा हुआ हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बिजनेस टायकून का पक्ष ले रही है। उन्होंने कहा कि अमीर लोग उसी दर पर जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं जिस दर पर गरीब कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है और इसीलिए हमने न्याय नाम गढ़ा है और अपनी यात्रा का नाम 'न्याय यात्रा' रखा है। राहुल ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्हें कहीं भी नफरत नहीं दिखी और यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग भी आए और उनसे अच्छी तरह से बातचीत की। यह देश तभी मजबूत होगा जब हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में दो सबसे बड़े मुद्दे हैं, एक बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। उन्होंने कहा कि यात्रा मणिपुर से शुरू हुई और महाराष्ट्र में समाप्त होगी।

8 घंटे वाराणसी में रहे राहुल
यूपी में यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी वाराणसी में करीब 8 घंटे रहे। राहुल ने सुबह 9 बजे पड़ाव से यात्रा शुरू की। कलेक्ट्री फार्म मंडुवाडीह तक खुली जीप में गए। कुरौना में यात्रा समाप्त की। इस तरह 5 घंटे में 12 किमी. तक की यात्रा की। राहुल ने काशी में रोड शो के साथ ही विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। गोदौलिया चौराहे की जनसभा में जीएसटी और महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। उनके साथ सीनियर लीडर जयराम रमेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता मौजूद रहे। गौदौलिया चौराहे से राहुल के काफिले के जाते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से धुलाई की।

गैंगरेप मामले पर चिंता जताई
चंदौली में राहुल ने देर रात बीएचयू के 25 प्रोफेसरों और छात्रों के डेलीगेट्स ने मुलाकात की। राहुल ने आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप मामले पर चिंता जताई। चंदौली में जनसभा के दौरान राहुल ने कहा था कि देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है। किसान, युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है। पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये आप के नहीं अडाणी के हैं।

वायनाड में चल रहे विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल के संसदीय क्षेत्र वायनाड में बीते एक हफ्ते में जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है। जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। लोग बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन में राहुल शामिल होंगे।