0 305 पदों पर हुई थी भर्ती परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आरएईओ 23 एग्जाम का अंतिम परिणाम दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद जारी किया गया है। जारी की गई मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट सुनीता यादव ने टॉप किया है। टॉप टेन में सभी ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं। इनमें 3 लड़कियां हैं। इसमें सुनीता यादव ने टॉप किया है।
अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in, https://vyapamaar.cgstate.gov.in और https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर देख सकेंगे।
इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2024 को किया गया, जिसका मॉडल आंसर 9 फरवरी को व्यापम ने जारी कर मॉडल आंसर के संबंध में 12 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया था। ये भर्ती परीक्षा 305 पदों पर हुई।
निगेटिव मार्किंग का असर दिखा
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में निगेटिव मार्किंग का साइड इफैक्ट दिखा है। 100 नंबर के लिए यह भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें 1332 परीक्षार्थियों को 10 और इससे भी कम नंबर मिले हैं। जबकि 90 परीक्षार्थी ऐसे हैं जिनका स्कोर शून्य और माइनस तक पहुंचा है। जानकारों का कहना है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। परीक्षा में तुक्का लगाकर सवालों का जवाब लिखने वाले छात्रों को दस से भी कम नंबर मिले हैं। इस परीक्षा के लिए 26104 आवेदन मिले थे। लेकिन इसमें से 14028 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।