Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 आईपीएस अमन कुमार झा को रायपुर और चिराग जैन को दुर्ग सीएसपी बनाया गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2020 और 2021 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों को प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद पहली पोस्टिंग दी है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
आईपीएस अमन कुमार झा को नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर नियुक्त किया गया है। वहीं, 2020 बैच के आईपीएस चिराग जैन को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग में पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस आकाश कुमार को सीएसपी रायगढ़, रविंद्र कुमार मीणा सीएसपी कोरबा, रोहित कुमार शाह सीएसपी सरगुजा, उदित पुष्कर सीएसपी जगदलपुर व उमेश प्रसाद गुप्ता सीएसपी बिलासपुर बनाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के भी अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें 8 अफसरों को नई पदस्थापना दी गई है।

नई सरकार में लगातार हो रहे फेरबदल
8 फरवरी को ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 आईएएस और 6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था। 2016 बैच के अधिकारी संजय कन्नौजे दंतेवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर थे, जिन्हें जिला पंचायत सीईओ बनाकर बालोद भेजा गया है। वहीं रायपुर में पदस्थ रहे आईपीएस मयंक गुर्जर को मानपुर भेज दिया गया है। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अफसरों का भी तबादला किया गया था। वहीं, सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी (2021 बैच) को सुकमा जिले में जिला पंचायत सीईओ बनाकर अनुविभागीय अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।